आधुनिक बिहार के इतिहास में प्रमुख समाचार पत्र

 

bihar samachar patra

Q.बिहार का प्रथम समाचार पत्र कौन था?

 

(a) बिहार हेराल्ड

(b) अख़बार-ए-बिहार

(c) बिहार टाइम्स

(d) इंडियन नेशन

 

> यह पहला समाचार पत्र ब्रिटिश सरकार का एक प्रयास था, जो प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित किया गया था। उस समय पटना के कमिश्नर विलियम टेलर ने 1856 को एक उर्दू समाचार पत्र, अख़बार-ए-बिहार का प्रकाशन शुरू करने की पहल की।


 

Q.बिहार का प्रथम हिंदी समाचार पत्र कौन था?

 

(a) बिहार बन्धु

(b) प्रबोधक

(c) आर्यदूत

(d) बिहार हेराल्ड

 

>महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण केशव राम भट्ट ने साल 1872 में बिहार बंधु नाम का साप्ताहिक समाचार पत्र शुरू किया था. यह बिहार का पहला साप्ताहिक समाचार पत्र था. इस पत्र का प्रकाशन बिहारशरीफ़ से होता था

> बिहार का पहला अंग्रेज़ी समाचार पत्र द बिहार हेराल्ड था, जिसे गुरु प्रसाद सेन ने 1875 में शुरू किया था.


 

Q.1894 में सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा स्थापित “बिहार टाइम्स” पत्रिका के संपादक कौन थे

 

(a) महेश नारायण - true

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) राम मोहन राय

 

>साल 1906 में बिहार टाइम्स का नाम बदलकर “बिहारी” कर दिया गया था. 1913 में, सरकार ने बिहारी पत्रिका के संपादक बाबू माहेश्वरी प्रसाद को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया था और उनकी जगह श्री कनिंघम को नियुक्त किया गया था


 

Q.1918 में सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा स्थापित सर्चलाइट पत्रिका के संपादक कौन थे?

 

(a) मुरली मनोहर प्रसाद

(b) सैयद हैदर हुसैन

(c) महेश्वर प्रसाद

(d) all - true


 

Q.1921 को सदाकत आश्रम से मदरलैण्ड नामक अखबार किसने प्रारंभ किया?

 

A) अब्दुल बारी

B) राजेन्द्र प्रसाद ने

C) जगत नारायण लाल ने

D) मजहरुल हक ने - true


 

Q. 1929 में पटना में अम्बिका कांत द्वारा स्थापित पत्रिका "युवक" के प्रथम संपादक कौन थे?

 

(a) रामबृक्ष बेनीपुरी - true

(b) रामनंद सिंह

(c) मैथिलीशरण गुप्त

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी


 

Q.बिहार की प्रथम अंग्रेजी दैनिक पत्रिका कौन थी?

 

A. द बिहार हेराल्ड (1875)

B. इंडियन क्रॉनिकल (1881)

C. द सर्चलाइट (1918) - true

D. मातृभूमि (1920)

 

> सर्व हितैषी बिहार की प्रथम हिंदी दैनिक पत्रिका थी

Post a Comment

Previous Post Next Post
Whatsapp Group
Telegram channel
Whatsapp Group
Telegram channel
CLOSE ADVERTISEMENT